MENU

Chapter 10 हैलोऐल्केन तथा हैलोऐरीन (Haloalkanes and Haloarenes) Solutions

Question - 31 : - ऐल्किल क्लोराइड की जलीय KOH से अभिक्रिया द्वारा ऐल्कोहॉल बनता है, लेकिन ऐल्कोहॉलिक KOH की उपस्थिति में ऐल्कीन मुख्य उत्पाद के रूप में प्राप्त होती है। समझाइए।

Answer - 31 : -

जलीय विलयन में KOH लगभग पूर्ण आयनित होकर OH आयन देता है जो प्रबल नाभिकरागी होने के कारण ऐल्किल हैलाइडों पर प्रतिस्थापन अभिक्रिया करके ऐल्कोहॉल बनाते हैं। जलीय विलयन में OH आयन उच्च जलयोजित होते हैं। इससे OH आयनों का क्षारीय गुण घट जाता है जिससे ये ऐल्किल हैलाइड के β- कार्बन से हाइड्रोजन परमाणु पृथक्कृत करने में असफल हो जाते हैं तथा ऐल्कीन नहीं बना पाते।
दूसरी ओर KOH के ऐल्कोहॉली विलयन में ऐल्कॉक्साइड (RO) आयन होते हैं जो OH से प्रबल क्षार होने के कारण सरलतापूर्वक ऐल्किल क्लोराइड से HCl अणु का विलोपन करके ऐल्कीन बना लेते हैं।

Question - 32 : - प्राथमिक ऐल्किल हैलाइड C4H9Br(), ऐल्कोहॉलिक KOH से अभिक्रिया द्वारा यौगिक () देता है। यौगिक’ HBr के साथ अभिक्रिया से यौगिक देता है जो कि यौगिकका समावयवी है। जब यौगिककी अभिक्रिया सोडियम धातु से होती है तो यौगिक’ C8H18 बनता है, जो कि ब्यूटिल ब्रोमाइड की सोडियम से अभिक्रिया द्वारा बने उत्पाद से भिन्न है। यौगिकका संरचना सूत्र दीजिए तथा सभी अभिक्रियाओं की समीकरण दीजिए।
 

Answer - 32 : - आण्विक सूत्र C4H9Brके दो प्राथमिक हैलाइड निम्नलिखित हो सकते हैं

अतः यौगिक () या तो n- ब्यूटिल ब्रोमाइड है या आइसोब्यूटिल ब्रोमाइड।
चूँकि यौगिककी अभिक्रिया सोडियम धातु से होने पर यौगिक’ (आण्विक सूत्र C8H18)प्राप्त होता है जो कि n-ब्यूटिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया सोडियम धातु से होने पर प्राप्त यौगिक से भिन्न है, इसलिए यौगिकआइसोब्यूटिल ब्रोमाइड होना चाहिए तथा यौगिक’ 2,5-डाइमेथिलहेक्सेन होना चाहिए।
अब यदि यौगिकआइसोब्यूटिल ब्रोमाइड है तो यौगिक’, जो यौगिककी ऐल्कोहॉलिक KOH से अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है, 2-मेथिल-1-प्रोपीन होना चाहिए।
यौगिक’ HBr के साथ अभिक्रिया से मार्कोनीकॉफ नियम के अनुसार यौगिकदेता है। इसलिए यौगिकतृतीयक-ब्यूटिल ब्रोमाइड है जो यौगिक’ (आइसोब्यूटिल ब्रोमाइड) का एक समावयव है।

Question - 33 : -
तब क्या होता है जब –
(i) n-ब्यूटिल क्लोराइड को ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ अभिकृत किया जाता है?
(ii) शुष्क ईथर की उपस्थिति में ब्रोमोबेन्जीन की अभिक्रिया मैग्नीशियम से होती है?
(iii) क्लोरोबेन्जीन का जल-अपघटन किया जाता है?
(iv) एथिल क्लोराइड की अभिक्रिया जलीय KOH से होती है?
(v) शुष्क ईथर की उपस्थिति में मेथिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया सोडियम से होती है?
(vi) मेथिल क्लोराइड की अभिक्रिया KCN से होती है?

Answer - 33 : -


(vi) मेथिल सायनाइड बनता है।

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×