MENU

Chapter 10 चतुर्भुज Ex 10 a Solutions

Question - 1 : -
आकृति चतुर्भुज ABCD में,

(a) कितनी भुजाएँ हैं?
(b) कितने अन्त: कोण हैं?
(c) सम्मुख कोणों के कितने युग्म हैं?
(d) संलग्न भुजाओं के कितने जोड़े हैं?
(e) कितने विकर्ण होंगे?
(f) क्या AB, BC, CD और DA में से कोई विकर्ण है?
(g) कितने शीर्ष हैं?

Answer - 1 : -

(a) :
चार
(b)  :
चार
(c)  :
दो
(d) :
चार जोड़े
(e)  :
दो
(f)  :
नहीं
(g)  :
चार

Question - 2 : -
उपर्युक्त आकृति के आधार पर अपनी अभ्यास-पुस्तिका में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (पूर्ति करके)
(a) Q ........... में स्थित है।
(b) R ......... में स्थित है।
(c) T भुजा ............पर स्थित है।

Answer - 2 : -

(a) Q अन्तः क्षेत्र में स्थित है।
(b) R बाह्य क्षेत्र में स्थित है।
(c) T भुजा DC पर स्थित है।

Question - 3 : -
किसी चतुर्भुज ABCD से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (पूर्ति करेक )

Answer - 3 : -

(a) दो सम्मुख शीर्षों को मिलाने से विकर्ण बनता है।
(b) शीर्ष A और शीर्ष C को मिलाने से विकर्ण बनता है।
(c) शीर्ष D और शीर्ष B को मिलाने से विकर्ण बनता है।
(d) चतुर्भुज का एक विकर्ण इसे दो त्रिभुजों में विभाजित करता है।

Question - 4 : -
अपनी अभ्यास-पुस्तिका में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ( पूर्ति करके)
(a) सम चतुर्भुज की चारों भुजाएँ ..........होती हैं।
(b) आयत के चारों कोण ...............होते हैं।
(c) वर्ग की चारों भुजाएँ ...............और चारों कोण ..........होते हैं।
(d) समलम्ब चतुर्भुज की सम्मुख भुजाओं का एक .............. होता है।

Answer - 4 : -

(a) सम चतुर्भुज की चारों भुजाएँ बराबर होती हैं।
(b) आयत के चारों कोण समकोण होते हैं।
(c) वर्ग की चारों भुजाएँ बराबर और चारों कोण समकोण होते हैं।
(d) समलम्ब चतुर्भुज की सम्मुख भुजाओं का एक युग्म समान्तर होता है।

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×