The Total solution for NCERT class 6-12
Answer - 1 : - (d) 10
Answer - 2 : - (b) HCl
Answer - 3 : - (d) 16 mL
Answer - 4 : - (c) ऐन्टैसिड (प्रतिअम्ल)
Answer - 5 : -
(a) Zn (s) + H2SO (aq) = ZnSO4 (aq) +H2 (g)
(b) Mg (s) + 2HCI (aq) = MgCl2 (aq) + H2 (g)
(c) 2Al (s) + 3H2SO4 (aq) = Al2(SO4)3 (aq)+ H2 (g)
(d) Fe(s) + 2HCI (aq) = FeCl2 (aq) + H2 (g)
Answer - 6 : - ग्लूकोज़, ऐल्कोहॉल, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल आदि का विलयन लीजिए। एक कॉर्क पर दो कीलें लगाकर कॉर्क को 100 mL के बीकर में रख दीजिए। अब किलों को 6 वोल्ट की एक बैटरी के दोनों टर्मिनलो के साथ एक बल्ब तथा स्विच के माध्यम से जोड़ दीजिए | अब बीकर में थोड़ा तन HCI डालकर विद्युत धारा प्रवाहित कीजिए इसी क्रिया को तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ दोहराइए। एल्कोहोल एवं ग्लूकोज जैसे यौगिको में भी हाइड्रोजन होते है लेकिन इनका वर्गीकरण अम्ल कि तरह नहीं होता है क्योंकि ये 'आयन नहीं बनाता है |
Answer - 7 : - आसवित जल शुद्ध होते है। इसलिए इनमे विधुत का चालन नहीं होता है क्योकि विधत के चालन के लिए आयनों की आवश्यकता होती है | जबकि वर्षा जल में विधुत का चालन होता है क्योकि इसमें थोड़ी मात्रा में अम्ल विद्यमान रहता है | जोंकी वायु में उपस्थित सल्फर - डाइआक्साइड और नाइट्रोजन डाइआक्साइड के साथ मिलकर इसे अम्लीय बना देते है अम्लीय होने के कारण ये H आयन उत्पन्न करते है जिसके कारण विधुत का चालन होता है।
Answer - 8 : - जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय नहीं होता है क्योंकि जल की उपस्थिति में ही H+आयन अम्ल से अलग होते है।
Answer - 9 : -
H+ आयन की सांद्रता जैसे - जैसे बढ़ती है pHका मान उसी प्रकार घटता है।
C
परखनली 'A' एवं 'B' में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली 'A' में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI) तथा परखनली B' में ऐसिटिक अम्ल (CH3COOH) डालिए। किस परखनली में अधिक तेजी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?
Answer - 10 : - परखनली 'A' में अधिक बुदबुदाहट होगी क्योंकि हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एसेटिक अम्ल से अधिक प्रबल अम्ल है।