MENU

Chapter 7 ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 7 c Solutions

Question - 1 : - तीन संरेख बिन्दुओं से होकर जाती हुई कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं?

Answer - 1 : - तीन संरेख बिन्दुओं से होकर केवल एक रेखा खींची जा सकती है।

Question - 2 : -
कागज के तल पर निम्नांकित बिन्दुओं को अंकित कर स्पष्ट कीजिए कि –
(a) एक बिन्दु से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(b) दो बिन्दुओं से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(c) तीन बिन्दु, जो संरेख नहीं हैं, में से दो-दो बिन्दुओं से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(d) चार बिन्दु, जिनमें कोई तीन संरेख नहीं हैं, में से दो-दो बिन्दुओं से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(e) पाँच बिन्दु, जिनमें कोई संरेख नहीं है, में से दो-दो बिन्दुओं से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।

Answer - 2 : -

(a) एक बिन्दु से असंख्य रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(b) दो बिन्दुओं से एक रेखा खींची जा सकती है।
(c) तीन रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(d) छ: रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(e) दस रेखाएँ खींची जा सकती हैं।

Question - 3 : - स्तम्भ ‘A’ एवं ‘B’ में सही जोड़े का मिलान कीजिए (सही मिलान करके)-

Answer - 3 : -

Question - 4 : - किसी तल पर स्थित एक रेखा में कितने बिन्दु हो सकते हैं?

Answer - 4 : - किसी तल पर स्थित एक रेखा में असंख्य बिन्दु हो सकते हैं।

Question - 5 : -
(i) दी गई आकृति में रेखाओं के नाम लिखिए।

(ii) आकृति की उन रेखाओं के नाम लिखिए जो बिन्दु A से होकर जाती हैं।

Answer - 5 : -

(i) दी गई आकृति में रेखाओं के नाम लिखिए।
उत्तर-
रेखा AB, रेखा BC, रेखा CD, तथा रेखा AD

(ii) आकृति की उन रेखाओं के नाम लिखिए जो बिन्दु A से होकर जाती हैं।
उत्तर-
रेखा AD तथा रेखा AB

Question - 6 : - निम्नांकित आकृति में एक बिन्दुगामी रेखाएँ और उनके संगमन बिन्दु लिखिए।

Answer - 6 : -

(i) संगमन बिन्दु A तथा एक बिन्दुगामी रेखाएँ l, n, q
(ii) संगमन बिन्दु B तथा एक बिन्दुगामी रेखाएँ t, p, m, q
(iii) संगमन बिन्दु C तथा एक बिन्दुगामी रेखाएँ t, n
(iv) संगमन बिन्दु D तथा एक बिन्दुगामी रेखाएँ n, m
(v) संगमन बिन्दु E तथा एक बिन्दुगामी रेखाएँ n, p
(vi) संगमन बिन्दु F तथा एक बिन्दुगामी रेखाएँ m, l

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×