MENU

Chapter 3 पूर्णांक Ex 3.5 Solutions

Question - 1 : - भागफल ज्ञात कीजिए-

Answer - 1 : - (क) 21 ÷ (-3) (ख) -36 ÷ 9

Question - 2 : - प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर संख्या होगी।

Answer - 2 : -

(i) (18 – 3) + (9 x 2) – 6 = 15 + 18 – 6 = 27
(ii) (28 + 4) – (10 x 5) + (42) = 32 – 50 + 2 = 34 – 50 = -16

Question - 3 : - स्तम्भ ‘क’ और ‘ख’ दिए गए हैं। स्तम्भ ‘क’ में अंकित भाग के प्रश्नों के उत्तरों स्तम्भ ‘ख’ में अव्यवस्थित क्रम में दिए गए हैं। अपनी अभ्यास-पुस्तिका में स्तम्भ ‘क’ के भाग के प्रश्न का स्तम्भ ‘ख’ में उसके उत्तर से मिलान कीजिए।

Answer - 3 : -


Question - 4 : -
प्रश्न के प्रत्येक खण्ड में उत्तर के चार विकल्प दिए गए हैं। इन उत्तरों में से केवल एक सही है। सही उत्तर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –
(क) -36 ÷ 9 का चिह्न है :
(i) धन
(ii) ऋण 
(iii) न तो धन और न ऋण
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

(ख) 27 ÷ (-3) का चिहून है :
(i) न तो धन और न ऋण
(ii) धन
(iii) ऋण 
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

(ग) -36 ÷ (4) का चिह्न है :
(i) धन 
(ii) न तो धन और न ऋण
(iii) ऋण
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

(घ) 28 ÷ 7 के मान का चिहून है :
(i) ऋण
(ii) धन 
(iii) न तो धन और न ऋण
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer - 4 : -

(क) (ii) ऋण (✓)
(ख) (iii) ऋण (✓)
(ग) (i) धन (✓)
(घ) (ii) धन (✓)

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×