MENU
Question -

आसवित जल विधुत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है ?



Answer -

आसवित जल शुद्ध होते है। इसलिए इनमे विधुत का चालन नहीं होता है क्योकि विधत के चालन के लिए आयनों की आवश्यकता होती है | जबकि वर्षा जल में विधुत का चालन होता है क्योकि इसमें थोड़ी मात्रा में अम्ल विद्यमान रहता है | जोंकी वायु में उपस्थित सल्फर - डाइआक्साइड और नाइट्रोजन डाइआक्साइड के साथ मिलकर इसे अम्लीय बना देते है अम्लीय होने के कारण ये H आयन उत्पन्न करते है जिसके कारण विधुत का चालन होता है।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×