The Total solution for NCERT class 6-12
Answer - 21 : - ∵ नाभिक की द्रव्यमान संख्या = A∴ नाभिक का द्रव्यमान m = Au= A x 1.66 x 10-27kg
∵ यह घनत्व नाभिक की द्रव्यमान संख्या A से मुक्त है; अत: हम कह सकते हैं कि नाभिकीय द्रव्य का , घनत्व लगभग अचर है।।
Answer - 22 : - पॉजिट्टॉन उत्सर्जन की अभिक्रिया का समीकरण निम्नलिखित है
समीकरण (3) व (4) से स्पष्ट है। यदि पॉजिट्रॉन उत्सर्जन [अभिक्रिया (1)] ऊर्जा दृष्टि से अनुमत है तो इस अभिक्रिया का Q-मान अर्थात्Q1 धनात्मक होगी।अर्थात् Q1 > 0Q2 > Q1 अतः Q1 >0 ⇒ Q1 > 0अर्थात् तब अभिक्रिया (2) का -मान भी धनात्मक होगा अर्थात् ऊर्जा दृष्टि से इलेक्ट्रॉन परिग्रहण भी अनुमत है।अब इस अभिक्रिया के विलोम पर विचार कीजिए,स्पष्ट है कि इस अभिक्रिया का Q-मान – Q2 के बराबर होगा।∴ Q2> 0; अतः Q3 =-Q2 < 0∵ इस अभिक्रिया का 2-मान ऋणात्मक है; अतः यह अभिक्रिया ऊर्जा दृष्टि से अनुमत नहीं है।
Answer - 23 : - दिया है, मैग्नीशियम का औसत परमाणु द्रव्यमान = 24.312uसमस्थानिक की बहुलता = 78.99%माना समस्थानिक की बहुलता a% है।समस्थानिक की बहुलता = 100 – 78.99- a= (21.01 – a) %
Answer - 24 : - की न्यूट्रॉन पृथक्करण ऊर्जान्यूट्रॉन पृथक्करण अभिक्रिया का समीकरण निम्नलिखित है
∴ Qका मान ऋणात्मक है अर्थात् उक्त अभिक्रिया ऊष्माशोषी है।∴ न्यूट्रॉन पृथक्करण ऊर्जा 8.36 MeV है।
∴ Q का मान ऋणात्मक है; अत: उक्त अभिक्रिया ऊष्माशोषी है।∴ की न्यूट्रॉन पृथक्करण ऊर्जा 13.06 MeV है।
Answer - 25 : -
माना प्रारम्भ में तथा को रेडियोऐक्टिवताएँ R01 व R02 हैं तथा । समय पश्चात् इनकी रेडियोऐक्टिवताएँ R1 व R2 हैं।
तब प्रारम्भ में, पदार्थ की कुल सक्रियता = R01 + R02
Answer - 26 : - दी गई समीकरण निम्नलिखित है
Answer - 27 : -
Answer - 28 : - (a) दी गई अभिक्रिया का समीकरण निम्नलिखित है
Answer - 29 : - चित्र से, E1 = की निम्नतम ऊर्जा स्तर में ऊर्जा = 0 MeVE2 = की प्रथम उत्तेजित अवस्था में ऊर्जा = 0.412 MeVE3 = की द्वितीय उत्तेजित अवस्था में ऊर्जा = 1.088 MeVमाना उत्सर्जित γ फोटॉनों (γ1,γ2 व γ3) की आवृत्तियाँ क्रमशः ν1,ν2 व ν3 हैं।
Answer - 30 : - (a) सूर्य के अभ्यन्तर में हाइड्रोजन के 4 परमाणु निम्नलिखित अभिक्रिया के अनुसार संलयित होकर हीलियम परमाणु का निर्माण करते हैं तथा लगभग 26 Mev ऊर्जा उत्पन्न होती है।