MENU

Chapter 3 धातु और अधातु (Metals and Non metals) Solutions

Question - 11 : - दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।

Answer - 11 : - सोना और प्लैटिनम धातु मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।

Question - 12 : - धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

Answer - 12 : -

अपचयन (Reduction) प्रक्रम का उपयोग किया जाता है। कार्बन के अलावा अत्यधिक अभिक्रियाशील धातुएँ;
जैसे-Na, Ca, Al आदि को अपचायक के रूप में उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि ये निम्न अभिक्रियाशीलता वाले धातुओं को उनके यौगिकों से विस्थापित कर देते हैं। उदाहरण के लिए-
3MnO2(s) + 4Al(s) → 3Mn(l) + 2Al2O3(s) + ऊष्मा

Question - 13 : - जिंकमैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइडों को निम्न धातुओं के साथ गर्म किया गया-
किस स्थिति में विस्थापन अभिक्रिया घटित होगी?

Answer - 13 : -

कारण- क्योंकि अधिक अभिक्रियाशील धातुएँ ही कम अभिक्रियाशील धातुओं को उसके लवण विलयन से विस्थापित कर सकती हैं।

Question - 14 : - कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?

Answer - 14 : - सक्रियता श्रेणी के नीचे स्थित सबसे कम अभिक्रियाशील धातुएँ- सिल्वर (Ag), सोना (Au) और प्लेटिनम (Pt) | वायुमंडलीय गैसों से अभिक्रिया नहीं करती हैं, इसलिए संक्षारित नहीं होती हैं।

Question - 15 : - मिश्रधातु क्या होती हैं?

Answer - 15 : -

दो या दो से अधिक धातुओं अथवा एक धातु या एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रधातु कहते हैं; जैसे-काँसा (Cu एवं Sn), इस्पात (C एवं Fe) आदि।

Question - 16 : - निम्न में कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है
(a) NaCl
विलयन एवं कॉपर धातु
(b) MgCl2 
विलयन एव ऐलुमिनियम धातु
(C) FeSO4 
विलयन एवं सिल्वर धातु
(d) AgNO3 
विलयन एवं कॉपर धातु

Answer - 16 : -

(d) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु

Question - 17 : - लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है?
(a) 
ग्रीज लगाकर
(b) 
पेंट लगाकर
(C) 
जिंक की परत चढ़ाकर
(d) 
सभी

Answer - 17 : -

(c) जिंक की परत चढ़ाकर

Question - 18 : - कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?
(a) 
कैल्शियम
(b) 
कार्बन
(c) 
सिलिकन
(d) 
लोहा

Answer - 18 : -

(a) कैल्शियम

Question - 19 : -
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि
(a) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है।
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

Answer - 19 : - (c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।

Question - 20 : -
आपको एक हथौड़ा, बैट्री, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है-
(a) इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
(b) धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।

Answer - 20 : -

(a)
हथौड़े से पीटकर-धातु की पतली चादर प्राप्त होती है, जबकि अधातु भंगुर होती हैं अतः छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर जाएँगी।
विद्युत परिपथ द्वारा-सर्वप्रथम बल्ब, बैट्री, तार तथा स्विच का उपयोग कर निम्न परिपथ बनाइए। इसके बाद बारी-बारी से धातुओं और अधातुओं के दिए गए नमूनों को विद्युत परिपथ के क्लिप में लगाकर स्विच को ऑन करते हैं। हम पाते हैं कि धातुओं की स्थिति में बल्ब जलने लगता है, जबकि अधातुओं के साथ बल्ब नहीं जलता है।

(b) परीक्षण

ज्यादा उपयुक्त तरीका है क्योंकि ग्रेफाइट एक अधातु है, परंतु विद्युत का सुचालक है इसलिए | इसके साथ भी बल्ब जलने लगेगा लेकिन सभी अधातुएँ भंगुर होती हैं।

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×