The Total solution for NCERT class 6-12
दिया है : वस्तुओं के द्रव्यमान।m1 = m2 = 1.5 किग्राटकराने से पहले इनके वेग ।u1 = 2.5 मीटर/सेकण्डu2 = -2.5 मीटर/सेकण्ड(ऋण चिह्न विपरीत दिशा के कारण लिया है।)माना टकराने के बाद दोनों का सम्मिलित वेग v हो जाता है।दोनों के जुड़ जाने से बनी नई वस्तु का द्रव्यमान (m1 + m2) होगा।तब टक्कर के पहले दोनों का कुल संवेग = m1u1 + m2u2= 1.5 x 2.5 + 1.5 x (-2.5) = 3.75 – 3.75 = 0.तथा टक्कर के बाद दोनों का कुल संवेग = (m1 + m2) v = (1.5 + 1.5) v = 3vसंवेग संरक्षण के नियम से,टक्कर के बाद कुल संवेग = टक्कर के पहले कुल संवेगअर्थात् 3v = 0 ⇒ v = 0अतः टक्कर के बाद दोनों वस्तुओं का सम्मिलित वेग शून्य होगा अर्थात् वे विरामावस्था में आ जाएँगी।