Question -
Answer -
1. एक बच्चा जो अपनी बीमारी के बारे में नहीं बता पा रहा हो तो उसकी बीमारी के बहुत-से चिन्ह हमें यह बताने में सहायता करते हैं कि बच्चा बीमार है या नहीं, जैसे-
- बच्चा अधिक तेजी से रो रहा हो।
- बच्ची अच्छी प्रकार से दूध न पी रहा हो।
- बच्चा सुस्त हो तथा वह खेल में रही हो।
- बच्चे को बुखार हुआ हो या उसका शरीर पीला पड़ गया हो।
- बच्चे की साँस ठीक प्रकार से न चल रही हो।
- बच्चे को पतले दस्त लगे हों।
उपर्युक्त लक्षण में से यदि कोई लक्षण बच्चे में हों तो हम कहेंगे कि बच्चा बीमार है।
2. बच्चे की बीमारी का पता लगाने के लिए हमें कुछ विशेष चिन्ह तथा लक्षणों को देखेंगे, जैसे
- यदि बच्चा बार-बार दस्त तथा उल्टी कर रहा है। तथा दस्त पतले हैं तो उसे डायरिया होगा।
- यदि बुखार के साथ साँस तेज चल रही हो तो निमोनिया होगा।
- यदि बच्चे की आँखें धंसी हुई हों, पेशियों में ऐंठन हो तथा भार में कमी हो, पानी जैसे पतले दस्त हों तो हैजा हो सकता है।