The Total solution for NCERT class 6-12
दिया है। घंटी का द्रव्यमान, m = 10 किग्राप्रारंभिक ऊँचाई s = 80 सेमी = 0.8 मीटर,घंटी का त्वरण a = 10 मीटर/सेकण्ड,गिरते समय प्रारंभिक वेग u = 0माना फर्श पर पहुँचकर घंटी v वेग से फर्श से टकराती है। तब समीकरणv2 = u2 + 2as से, .v2 = 02 + 2 x 10 x 0.8 = 16 मीटर/सेकण्डघंटी का वेग v = √16 = 4 मीटर/सेकण्ड।माना कि फर्श से टकराने के बाद घंटी विरामावस्था में आ जाती है।फर्श से टकराते समय घंटी का वेग v1 = 4 मीटर/सेकण्डतथा फर्श से टकराने के बाद घंटी का वेग v2 = 0घंटी के संवेग में परिवर्तन = m (v2 – v1) = 10 (0 – 4) = – 40 किग्रा-मीटर/सेकण्ड।क्रिया-प्रतिक्रिया के नियम से फर्श को स्थानान्तरित संवेग = – घंटी का संवेग-परिवर्तन = – (-40) = 40 किग्रा-मीटर/सेकण्ड