Question -
Answer -
कारण-
(i)
• बड़े पैमाने पर वनों को काटा जाता है।
• बहुत बड़ा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है।
• स्थानीय स्तर पर भूकंप, भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है।
(ii)
• कोयला शक्ति के साधन के रूप में उद्योगों की माँग पूरी करता है।
• कोयला एक भारी खनिज ईंधन है जिसे दूर क्षेत्रों में ढोने से खर्च और समय बढ़ जाता है।
(iii) पेट्रोलियम और इससे बने उत्पादों के महत्त्व तथा अधिक मूल्यवान होने कारण ही इसे काला सोना कहा जाता है।
(iv) आखनन खुले गर्तवाली खनन क्रिया जिससे धूल बड़े स्तर पर पर्यावरण में फैलती है जिससे प्रदूषण होता है।