Question -
Answer -
जे.जे. थॉमसन के परमाणु मॉडल की विफलता के कारण किसी प्रयोग से न होने के कारण इसे समर्थन प्राप्त नहीं हुआ।
रदरफोर्ड का नाभिकीय मॉडल- रदरफोर्ड ने 0 प्रकीर्णन प्रयोग कर अपना नाभिकीय मॉडल प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रयोग से सोने की पतली पन्नी (00004 से मोटी पर एल्फा कणों (α कण) से बमबारी की निम्न निष्कर्ष देखे गये-
अधिकांश α कण बिना प्रभावित सीधे आर-पार चले गये।
कुछ कण पथ से विचलित हो गये।
कुछ कण पन्नी से टकराकर उसी मार्ग से वापस आ गये जिससे वे आये थे।