Question -
Answer -
निर्दव दाबमापी में किसी द्रव का उपयोग नहीं होता। यह काफी हलका होता है। इसे निर्देव दाबमापी कहते हैं। इसके अन्दर एक डिब्बा होता है, जिसके ऊपर और नीचे का तल लहरियादार धातु के बने होते हैं। डिब्बे पर पड़ने वाला वायुमण्डलीय दाब, पैमाने पर घूमने वाले एक संकेतक से ज्ञात होता जाता है।
वायुमण्डलीय दाब की कमी अथवा अधिकता के अनुसार ही पैमाने पर कमानी से लगा संकेतक घूमता है। संकेतक की स्थिति देखकर किसी स्थान विशेष का दाब ज्ञात हो जाता है।