Question -
Answer -
(क)
किसी वस्तु में गति के कारण तथा स्थिति के कारण यात्रिक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
(ख)
माचिस की तीली जलाने पर एवं मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा तथा प्रकाश ऊर्जा में होता है।
(ग)
एक प्रकार की ऊर्जा को दूसरी प्रकार की ऊर्जा में बदला जा सकता है। ऊर्जा का केवल रूपान्तर होता है, इसे न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है। जैसे–भाप इंजन, डीजल इंजन तथा पेट्रोल इंजन में दहन क्रिया द्वारा ऊष्मीय ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
(घ)
जब एक प्रकार की ऊर्जा का किसी अन्य रूप में रूपान्तरण होता है तब ऊर्जा का कुछ भाग ऐसे रूप में बदल जाता है, जिसका उस समय उस स्थान पर कोई लाभ नहीं होता है। उसे समय पर ऊर्जा का उपयोग में न होना ही ऊर्जा का हलास होता है। जैसे—यांत्रिक ऊर्जा के रूपान्तरण में घर्षण के कारण ऊर्जा को कुछ भाग ऊष्मीय ऊर्जा, ध्वनि ऊर्जा एवं प्रकाश ऊर्जा के रूप में बदला जाता है। जिनका उस समय कोई उपयोग नहीं होता परंतु मशीनें खराब होकर बंद हो जाती हैं।