MENU
Question -

अम्ल क्या है ?



Answer -

वह पदार्थ जो स्वाद में खट्टे होते हैं, अम्ल कहलाते हैं।
अम्ल वे यौगिक हैं जो कि-

  1. पानी में घुलकर H+ आयन देते हैं।
  2. नीले लिट्मस को लाल कर देते हैं।
  3. क्षारों से क्रिया करके लवण तथा पानी बनाते हैं।
  4. जैसे- सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4), हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) तथा नाइट्रिक अम्ल (HNO3) आदि।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×