Question -
Answer -
उत्तर प्रदेश के भाबर एवं तराई क्षेत्रों (पश्चिम में सहारनपुर से लेकर पूरब में कुशीनगर तक) में उष्ण कटिबंधीय नाम पर्णपाती वन पाए जाते हैं। इन वनों में साल, गूलर, बेर, पलाश, इमली, महुआ, सेलम आदि वृक्ष, बाँस के झुरफट तथा झाड़ियाँ पाई जाती हैं। राज्य के मैदानी क्षेत्र में उष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन पाए जाते हैं। इन वनों में साल, पलाश, बेल, नीम, आम, महुआ आदि वृक्ष पाए जाते हैं। यहाँ के पठारी क्षेत्रों में उष्ण कटिबंधीय कँटीली झाड़ियों के वन पाए जाते हैं। इस क्षेत्र में अकेसिया, कैंचा, फुलई, थोर, नीम आदि वृक्ष एवं कैंटीली झाड़ियाँ पाई जाती हैं।