The Total solution for NCERT class 6-12
निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए –
1. फ्रीडेल-क्राफ्ट अभिक्रिया (Friedel-Craftsreaction) – ऐनिसोल फ्रीडेल-क्राफ्ट अभिक्रिया दर्शाता है अर्थात् निर्जलीय ऐलुमिनियम क्लोराइड (लुईस अम्ल) उत्प्रेरक की उपस्थिति में ऐल्किल हैलाइड से अभिक्रिया होने पर ऐल्किल समूह ऑर्थों तथा पैरास्थितियों पर निर्देशित हो जाता है।