The Total solution for NCERT class 6-12
निम्नलिखित में से किसका द्विध्रुव आघूर्ण सर्वाधिक होगा?
CH2Cl2 का द्विध्रुव आघूर्ण सर्वाधिक है। इसका कारण यह है कि इसमें दोनों C-Cl आबन्ध आघूर्गों का परिणामी तथा दोनों C-H आबन्ध आघूर्गों के परिणामी एक ही दिशा में कार्य करते हैं।CHCl3 में दोनों C – Cl आबन्ध आघूर्गों का परिणामी तीसरे C – Cl आबन्ध आघूर्ण के विपरीत दिशा में कार्य करता है।CCl4 की आकृति सममित होने के कारण इसका द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है।