The Total solution for NCERT class 6-12
प्रश्न 8 के परिणाम से,V = 100 वोल्ट,q = 18 x 10-10 Cअब माध्यम का परावैद्युतांक K= 6परावैद्युत की मोटाई t= 3 mm = 3 x 10-3 mt = d; अत: संधारित्र पूर्णतः परावैद्युत द्वारा भरा है।संधारित्र की नई धारिता C= KC0 = 6 x 18 pF [C0 = 18 pF]= 108 pF(a) विभव संभरण जुड़ा हुआ है; अत: संधारित्र का विभवान्तर नियत अर्थात्100 वोल्ट रहेगा।संधारित्र पर नया आवेश q= CV = 108 x 10-12 x 100= 1.08 x 10-8 Cअतः इस स्थिति में, C= 108 pF, V = 100 V, q = 1.08 x 10-8 C(b) विभव संभरण हटा लिया गया है; अत: संधारित्र पर आवेश q= 18 x 10-10 C नियत रहेगा।