MENU
Question -

एक समतल विद्युतचुम्बकीय तरंग निर्वात में z-अक्ष के अनुदिश चल रही है। इसके विद्युत तथा चुम्बकीय-क्षेत्रों के सदिश की दिशा के बारे में आप क्या कहेंगे? यदि तरंग की आवृत्ति 30 MHz हो तो उसकी तरंगदैर्घ्य कितनी होगी?



Answer -

वैद्युत-चुम्बकीय तरंगों में संचरण नियतांक सदिश , वैद्युत क्षेत्र सदिश तथा चुम्बकीय क्षेत्र सदिश दायें हाथ की निकाय बनाते हैं।
चूँकि संचरण सदिश , Z- दिशा में हैं, वैद्युत क्षेत्र सदिश , X-दिशा में तथा चुम्बकीय क्षेत्र सदिश , Y- दिशा में होगा।
दिया है आवृत्ति, v = 30 MHz = 30 x 106 Hz
प्रकाश की चाल c = 3 x 108 ms-1

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×