MENU
Question -

6 cm की दूरी पर अवस्थित दो बिन्दुओं A एवं B पर दो आवेश 2 µC तथा -2 µC रखे है।
(a) निकाय के सम विभव पृष्ठ की पहचान कीजिए।
(b) इस पृष्ठ के प्रत्येक बिन्दु पर विद्युत-क्षेत्र की दिशा क्या है?



Answer -

(a) दिया है, A B पर दो आवेश 2µC और -2µC रखे हैं।
AB = 6
सेमी =0.06 मीटर
दो दिए गए आवेशों के निकाय का समविभवी पृष्ठ A B को मिलाने वाली रेखा के अभिलम्बवत् होगा। यह पृष्ठ, रेखा ABके मध्य बिन्दु C से गुजरेगा।

इस प्रकार इस पृष्ठ के प्रत्येक बिन्दु पर समान विभव है और यह शून्य है। अतः यह एक समविभवी पृष्ठ है।
(b)
हमें ज्ञात है कि वैद्युत क्षेत्र सदैव + सेआवेश की ओर दिष्ट होता है। इस प्रकार यहाँ वैद्युत क्षेत्र(+ve) बिन्दु A से ऋणावेशित(-ve) बिन्दु B की ओर कार्य करता है। तथा यह समविभवी पृष्ठ के अभिलम्बवत् है।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×