MENU

Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति (Strategies for Enhancement in Food Production) Solutions

Question - 11 : - पत्ती में कर्तातक पादप के प्रवर्धन में जिस माध्यम का प्रयोग किया जाता है, उसके विभिन्न घटकों का पता लगाओ।

Answer - 11 : -

इस माध्यम के निम्नलिखित घटक होते हैं –
1. एक्सप्लाण्ट (शीर्षस्थ या कक्षस्थ कलिकाओं का भाग)
2. संवर्धन माध्यम (सूक्रोज, अकार्बनिक लवण, विटामिन, अमीनो अम्ल )
3. वृद्धि नियन्त्रक (ऑक्सिन, साइटोकाइनिन)

Question - 12 : - शस्य पादपों के किन्हीं पाँच संकर किस्मों के नाम बताएँ, जिनका विकास भारतवर्ष में हुआ है।

Answer - 12 : -

1. शर्बती सोनोरा (गेहूं की किस्म)
2. गंगा 5 (मक्का की किस्म)
3. साबरमती BC-S/55 (धान की किस्म)
4. पूसा-240 (चने की किस्म)
5. पूसा बोतड (सरसों की किस्म)

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×