MENU

Chapter 12 कार्बनिक रसायन कुछ आधारभूत सिद्धान्त तथा तकनीकें (Organic Chemistry Some Basic Princ Solutions

Question - 31 : - सल्फर के लेड ऐसीटेटू द्वारा परीक्षण में सोडियम संगलन निष्कर्ष को ऐसीटिक अम्ल द्वारा उदासीन किया जाता है, न कि सल्फ्यूरिक अम्ल द्वारा। क्यों?

Answer - 31 : -

सल्फर के परीक्षण में सोडियम निष्कर्ष को CH3COOH से अम्लीकृत करते हैं क्योकि लेड ऐसीटेट विलेय होता है तथा परीक्षण में बाधा उत्पन्न नहीं करता है। यदि H2SO4 का प्रयोग किया जाए तब लेड ऐसीटेट H2SO4 से क्रिया करके लेड सल्फेट का सफेद अवक्षेप बनाता है जो परीक्षण में बाधा उत्पन्न करता है।

Question - 32 : -
एक कार्बनिक यौगिक में 69% कार्बन, 4.8% हाइड्रोजन तथा शेष ऑक्सीजन है। इस यौगिक के 0.20 g के पूर्ण दहन के फलस्वरूप उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
की मात्राओं की गणना कीजिए।

Answer - 32 : -


Question - 33 : - 0.50 g कार्बनिक यौगिक को कैल्डाल विधि के अनुसार उपचारित करने पर प्राप्त अमोनिया को 0.5 M H2SO4 के 50 mL में अवशोषित किया गया। अवशिष्ट अम्ल के उदासीनीकरण के लिए 0.5 M NaOH के 50 mL की आवश्यकता हुई। यौगिक में नाइट्रोजन प्रतिशतता की गणना कीजिए।

Answer - 33 : -


Question - 34 : - केरियस आकलन में 0.3780 g’कार्बनिक क्लोरो यौगिक से 0.5740 g सिल्वर क्लोराइड प्राप्त हुआ। यौगिक में क्लोरीन की प्रतिशतता की गणना कीजिए।

Answer - 34 : -


Question - 35 : - केरियस विधि द्वारा सल्फर के आकलन में 0.468 g सल्फरयुक्त कार्बनिक यौगिक से 0.668 g बेरियम सल्फेट प्राप्त हुआ। दिए गए कार्बन यौगिक में सल्फर की प्रतिशतता की गणना कीजिए।

Answer - 35 : -


Question - 36 : -

CH2= CH-CH2-CH2-C= CH, कार्बनिक यौगिक में C2—C3 आबन्ध किन संकरित कक्षकों के युग्म से निर्मित होता है?
(
) sp-sp2
(
) sp-sp3
(
) sp2 -sp3
(
) sp2 -sp3

Answer - 36 : - () sp_2 -sp_3

Question - 37 : - किसी कार्बनिक यौगिक में लैंसे-परीक्षण द्वारा नाइट्रोजन की जाँच में प्रशियन ब्लू रंग निम्नलिखित में से किसके कारण प्राप्त होता है?
(
) Na4 [Fe(CN)6l
(
) Fe4[Fe(CN)6l3
(
) Fe2[Fe(CN)6)
(
) Fe3[Fe(CN)6l4

Answer - 37 : -

() Fe4 [Fe(CN)6l3

Question - 38 : - निम्नलिखित कार्बधनायनों में से कौन-सा सबसे अधिक स्थायी है?

Answer - 38 : -


Question - 39 : -
कार्बनिक यौगिकों के पृथक्करण और शोधन की सर्वोत्तम तथा आधुनिकतम तकनीक कौन-सी है?
(क) क्रिस्टलन
(ख) आसवन
(ग) ऊर्ध्वपातन
(घ) क्रोमैटोग्रैफी

Answer - 39 : - (घ) क्रोमैटोग्रॅफी।

Question - 40 : - CH3CH2I+ ROH(aq) → CH2CH2OH+KI अभिक्रिया को नीचे दिए गए प्रकार में वर्गीकृत कीजिए
(
) इलेक्ट्रॉनस्नेही प्रतिस्थापन
(
) नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन
(
) विलोपन
(
) संकलन

Answer - 40 : -

() नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×