MENU

Chapter 11 p ब्लॉक के तत्त्व (The p block Elements) Solutions

Question - 31 : - सन्तुलित समीकरण दीजिए-
(
) BF3 +LiH →
(
) B2H6 +H2O→
(
) NaH + B2H6 →
(
) 
(
) Al + NaOH →
(
) B2H6 +NH3 →

Answer - 31 : -


Question - 32 : - C0 तथा CO2 प्रत्येक के संश्लेषण के लिए एक प्रयोगशाला तथा एक औद्योगिक विधि दीजिए।

Answer - 32 : -

() कार्बन मोनोक्साइड (Carbon monoxide) प्रयोगशाला विधि (Laboratory method)—सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल का 373 K पर फॉर्मिक अम्ल .. के द्वारा निर्जलीकरण कराने पर अल्प मात्रा में शुद्ध कार्बन मोनोक्साइड प्राप्त होती है।

औद्योगिक विधि (Industrial method)-औद्योगिक रूप से इसे कोक पर भाप (steam) प्रवाहित करके बनाया जाता है। इस प्रकार CO तथा H2 का प्राप्त मिश्रणवाटर गैसअथवासंश्लेषण गैस’ (synthesis gas) कहलाता है।

जब भाप के स्थान पर वायु का प्रयोग किया जाता है, तब CO तथा N2 का मिश्रण प्राप्त होता है। इसे प्रोड्यूसर गैस कहते हैं।

() कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) प्रयोगशाला विधि (Laboratory method)—प्रयोगशाला में इसे कैल्सियम कार्बोनेट पर तनु HC1 की अभिक्रिया द्वारा बनाया जाता है।

CaCO3(s)+ 2HCl(aq) → CaCl2 (aq) +CO2(g) + H2O(1)

औद्योगिक विधि (Industrial method)-औद्योगिक रूप में चूना पत्थर (lime stone) को गर्म करके CO2 बनाई जा सकती है।

Question - 33 : -
बोरेक्स के जलीय विलयन की प्रकृति कौन-सी होती है?
(क) उदासीन
(ख) उभयधर्मी
(ग) क्षारीय
(घ) अम्लीय

Answer - 33 : -

() ऐसा इसलिए है क्योंकि बोरेक्स प्रबल क्षार (NaOH) और दुर्बल अम्ल (H3BO3) से बना लवण है। जल में, यह जल अपघटित होकर क्षारीय विलयन बनाता है।

Question - 34 : - बोरिक अम्ल के बहुलकीय होने का कारण
(
) इसकी अम्लीय प्रकृति है।
(
) इसमें हाइड्रोजन बन्धों की उपस्थिति है।
(
) इसकी ऐकक्षारीय प्रकृति है।
(
) इसकी ज्यामिति है।

Answer - 34 : -

() इसमें हाइड्रोजन बन्धों की उपस्थिति है।।

Question - 35 : - डाइबोरेन में बोरॉन का संकरण कौन-सा होता है?
(
) sp
(
) sp2
(
) sp3
(
) dsp2

Answer - 35 : -

() sp3

Question - 36 : - ऊष्मागतिकीय रूप से कार्बन का सर्वाधिक स्थायी रूप कौन-सा है?
(
) हीरा
(
) ग्रेफाइट
(
) फुलरीन्स
(
) कोयला

Answer - 36 : -

() ग्रेफाइट

Question - 37 : - निम्नलिखित में से समूह-14 के तत्वों के लिए कौन-सा कथन सत्य है?
(
) +4 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करते हैं।
(
) +2 तथा +4 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करते हैं।
(
) M2- तथा M4+ आयन बनाते हैं।
(
) M2+ तथा M4- आयन बनाते हैं।
 

Answer - 37 : -

() +2 तथा +4 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करते हैं।

Question - 38 : - यदि सिलिकॉन निर्माण में प्रारम्भिक पदार्थ RSiCl3 है तो बनने वाले उत्पाद की संरचना बताइए।

Answer - 38 : -

यदि अभिक्रिया में प्रारम्भिक पदार्थ RSiCl3 है तो अन्तिम उत्पाद एक क्रॉस लिन्कड सिलिकॉन (cross-linked silicone) होगा, जैसा कि निम्न से स्पष्ट है-

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×