The Total solution for NCERT class 6-12
(a) P1 =मानक दाब= 1 atm, V1 =V (माना)P2 = ? जबकिV2 = 2 V (चूँकिA व B के आयतन बराबर हैं।)∵ सिलिण्डर B निर्वातित है;अत: स्टॉपकॉक खोलने पर गैस का निर्वात में मुक्त प्रसार होगा;
अतः गैसकोई कार्यनहीं करेगीऔर नही ऊष्माका आदान-प्रदान करेगी।अतः गैसकी आन्तरिकऊर्जा वताप स्थिररहेंगे।∴बॉयल केनियम से,P2 V2 = P1 V1
(c) ∵ आन्तरिक ऊर्जा अपरिवर्तित रही है; अत: गैस के ताप में भी कोई परिवर्तन नहीं होगा।(d) ∵ गैस का मुक्त प्रसार हुआ है; अत: माध्यमिक अवस्थाएँ साम्य अवस्थाएँ नहीं हैं;अत: ये अवस्थाएँ P – V – T पृष्ठ पर नहीं होंगी।