The Total solution for NCERT class 6-12
वायुमण्डलीय दाब P0 = 76 सेमी पारा ।(i) चित्र 10.3(a) मेंनिरपेक्ष दाब P = P0 + 20 सेमी पारा ।= 76 सेमी पारा + 20 सेमी पारा = 96 सेमी पारा‘प्रमापी (गेज) दाब = (P – P0) = 20 सेमी पाराचित्र 10.3(b) में,निरपेक्ष दाब P = P0 – 18 सेमी पारा= 76 सेमी पारा – 18 सेमी पारा= 58 सेमी पाराप्रमापी (गेज) दाब = (P – P0) = -18 सेमी पारायह ऋणात्मक (-) चिह्न यह दर्शाता हैकि बर्तन में भरी गैसका दाब वायुमण्डलीय दाबसे कम है।(ii) यदि मैनोमीटर की दाहिनी भुजामें 13.6सेमी ऊँचाई तक जल उड़ेलदिया जाता है, तो चित्र 10.4 के अनुसार मैनोमीटर कीदाहिनी भुजा में पारे। कातल नीचे गिरता है तथा बायींभुजा में यह ऊपरउठता है ताकि तलीपर दोनों ओर के दाबसमान हो जायें। मानापारे का दाहिनी भुजासे बायीं भुजा में स्थानान्तरण x सेमीहै। अत: दोनों भुजाओं में पारे। केस्तम्भ का अन्तर 2x सेमी होगा।