MENU
Question -

आपने यह सीखा है कि एक विमा में कोई प्रगामी तरंग फलन y = f (x t) द्वारा निरूपित की जाती है, जिसमें x तथा t को x – vt अथवा x + vt है अर्थात y = f (x ± vt) संयोजन में प्रकट होना चाहिए। क्या इसका प्रतिलोम भी सत्य है? नीचे दिए गए y के प्रत्येक फलन का परीक्षण करके यह बताइए कि क्या वह किसी प्रगामी तरंग को निरूपित कर सकता है



Answer -

इसकाप्रतिलोम सत्य नहीं है। फलन f(x ± ut) को प्रगामी तरंगनिरूपित करने के लिए इसफलन को प्रत्येक क्षणतथा प्रत्येक बिन्दु पर निश्चित तथापरिमित होना चाहिए।
(a)
जब x →∞अथवा t →∞तो फलन (x – vt)² अपरिमित हो जाएगा; अत:यह फलन प्रगामी तरंगको निरूपित नहीं कर सकता।
(b)
जब x →∞अथवा t →∞तो फलन log  अपरिमित होजाएगा; अत: यह फलन प्रगामी तरंगको निरूपित नहीं कर सकता।
(c)
जब x →∞अथवा t →∞तो यह फलन परिमित बनारहेगा; अत: यह फलन सम्भवतया प्रगामी तरंगको निरूपित कर सकता है।

 

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×