The Total solution for NCERT class 6-12
Answer - 11 : -
Answer - 12 : -
किसी 1.5 m लम्बी 10 cm त्रिज्या की क्षैतिज नली से ग्लिसरीन का अपरिवर्ती प्रवाह हो रहा है। यदि नली के एक सिरे पर प्रति सेकण्ड एकत्र होने वाली ग्लिसरीन का परिमाण 4.0 x 10-3 kg s-1 है तो नली के दोनों सिरों के बीच दाबान्तर ज्ञात कीजिए। (ग्लिसरीन का घनत्व = 1.3 x 103 kg m-3 तथा ग्लिसरीन की श्यानता = 0.83 Pas) आप यह भी जाँच करना चाहेंगे कि क्या इस नली में स्तरीय प्रवाह की परिकल्पना सही है?
Answer - 13 : -
किसी आदर्श वायुयान के परीक्षण प्रयोग में वायु-सुरंग के भीतर पंखों के ऊपर और नीचे के पृष्ठों पर वायु-प्रवाह की गतियाँ क्रमशः 70 ms-1 तथा 63 ms-1 हैं। यदि पंख का क्षेत्रफल 2.5 m2 है तो उस पर आरोपित उत्थापक बल परिकलित कीजिए। वायु का घनत्व 1.3 kg m-3 लीजिए।
Answer - 14 : - बरनौली प्रमेय के अनुसार, वायु के. क्षैतिज प्रवाह के लिएजहाँ P1 = वायुयान पंख के ऊपर दाब तथा P2 = पंख के नीचे दाबυ1 = पंख की ऊपरी सतह पर वायु का वेग तथा υ2 = निचली सतह पर वायु का वेग∴ पंख की ऊपरी सतह की तुलना में निचली सतह पर दाब आधिक्य अर्थात् पंखों की सतहों के बीच दाबान्तर
Answer - 15 : -
Answer - 16 : - नली की अनुप्रस्थ-काट का क्षेत्रफल A1 = 8 x 10-4 मी2
Answer - 17 : - तार की लम्बाई l= 30 cm = 0.3 mतार पर लटका भार W= 1.5 x 10-2 Nमाना फिल्म का पृष्ठ-तनाव S है, तब फिल्म के एक ओर के पृष्ठ (के कारण तार पर F1= S x l बल लगेगा।∴ दोनों पृष्ठों के कारण तार पर बलF = 2F1 = 2slयह बल भार को सन्तुलित करता है; अतः2Sl = W
Answer - 18 : -
चित्र-10.2 (a), (b) व (c) प्रत्येक में फिल्म केनीचे वाले किनारे की लम्बाई 40 cm (समान) है।इस किनारे पर फिल्म केपृष्ठ-तनाव S के कारण समानबल F =S x 2l लगेगा।यही बल लटके हुएभार को साधता है।चूंकि साधने वाला बल प्रत्येक दशामें समान है; अतः चित्र-10.2 (b) व (C) में भीवही भार 4.5 x 10-2 N सँभाला जासकता है।
3.00 mm त्रिज्या की किसी पारे की बूंद के भीतर कमरे के ताप पर दाब क्या है? 20°C ताप पर पारे का पृष्ठ तनाव 4.65 x 10-1 N m-1 है। यदि वायुमण्डलीय दाब 101 x 105 Pa है तो पारे की बूंद के भीतर दाब-आधिक्य भी ज्ञात कीजिए।
Answer - 19 : -
दिया है : त्रिज्या r =3.00 mm = 3.00 x 10-3m,वायुमण्डलीय दाब Pa = 1.01 x 105 Pa20°C पर पारे का पृष्ठ-तनावS =4.65 x 10-1Nm-1
5.00 mm त्रिज्या के किसी साबुन के विलयन के बुलबुले के भीतर दाब-आधिक्य क्या है? 20°C ताप पर साबुन के विलयन का पृष्ठ-तनाव 2.50 x 10-2 Nm-1 है। यदि इसी विमा का कोई वायु का बुलबुला 1.20 आपेक्षिक घनत्व के साबुन के विलयन से भरे किसी पात्र में 40.0 cm गहराई पर बनता तो इस बुलबुले के भीतर क्या दाब होता, ज्ञात कीजिए। (1 वायुमण्डलीय दाब = 101 x 105 Pa)
Answer - 20 : - (a) बुलबुले की त्रिज्या r = 5.00 mm = 5.0 x 10-3 m,विलयन का पृष्ठ-तनाव S = 2.50 x 10-2 Nm-1साबुन के घोल का बुलबुला वायु में बनता है; अतः इसके दो मुक्त पृष्ठ होंगे।