The Total solution for NCERT class 6-12
तारों के अनुप्रस्थ क्षेत्रफलAA = 1.0 mm2, AB =2.0 mm2YA = 2.0 x 1011 Nm-2,YB = 0.7 x 1011 Nm-2माना द्रव्यमान को तार A वाले सिरे से, x दूरी पर बिन्दु C से लटकाया गया है, तब इसकी दूसरे ‘सिरे से दूरी (1.05– x) m होगी।माना इस भार के कारण तारों में FA तथा FB तनाव बले उत्पन्न होते हैं।बिन्दु C के परितः आघूर्ण लेने पर,FA .x = FB (1.05-x)….(1)(a) तारों में समान प्रतिबल उत्पन्न होता है; अत:अत: द्रव्यमान को तार A वाले सिरे से 43 cm की दूरी पर लटकाना चाहिए।