The Total solution for NCERT class 6-12
गोली का द्रव्यमान, m= 0.012 किग्रागोली की प्रारम्भिक चाल µ = 70 मी से-1 तथा गुटके का द्रव्यमान M = 0.4 किग्राजब गोली गुटके से टकराकर गुटके के सापेक्ष विरामावस्था में आ जाती है तो इसका अर्थ है कि गोली गुटके में घुसकर रुक जाती है तथा (गोली + गुटका) निकाय (माना) एक साथ υ वेग से गति करके (माना) h ऊँचाई ऊपर उठ जाता है।संवेग संरक्षण के सिद्धान्त से,mu + M × 0 = (M + m) υ