Question -
Answer -
संचारण और वितरण हानि से आशय संचारण और वित्: नि से आशय विद्युत की चोरी से है। यह हानि विद्युत के कुछ भाग में तकनीकी खराबी के कारण तथा कुछ बिजली कर्मचारियों की सहायता से होने वाली बिजली चोरी के कारण होती है। आज विद्युत संचारण एवं वितरण से होने वाले घाटे सर्वविदित हैं।।
नियन्त्रण के उपाय संचारण और वितरण हानि को कम करने के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए
- उत्पादक क्रियाओं के लिए बिजली की दर ऊँची कर देनी चाहिए।
- संचारण एवं वितरण की हानि को तकनीकी में सुधार करके कम कर देना चाहिए।
- वितरण का निजीकरण करके बिजली चोरी को कम किया जा सकता है।