MENU
Question -

किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी? [CBSE]



Answer -

हीरा-मोती में गहरी मित्रता थी, यह एक नहीं अनेक-घटनाओं से पता चलता हैं, जैसे-

  1. दोनों एक साथ नाद में मुँह डालते, एक साथ हटाते।
  2. दोनों सायंकाल एक-दूसरे को चाट-चूटकर थकान मिटाते थे।
  3. दानों के विचार परस्पर मिलते थे।
  4. काम के समय दोनों एक-दूसरे का बोझ अपने कंधों पर लेने की कोशिश में रहते थे।
  5. किसी आकस्मिक संकट का दोनों मिल-जुलकर मुकाबला करते थे।
  6. दोनों में कोई भी किसी दूसरे को संकट में छोड़कर नहीं जाता था।
  7. दोनों एक-दूसरे के साथ जीना-मरना चाहते थे।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×