Question -
Answer -
कविता में आए मुहावरे वाक्य-प्रयोग
सुधि लेना (याद करना) तुम काम में इतने डूबे रहते हो कि माँ की सुधि लेने की भी फुर्सत नहीं रह गई है।
गाँठ खुलना (मन का मैल दूर होना) तुम्हारी बातें सुनकर मेरे मन की गाँठ खुल गई।
बाँध टूटना (धैर्य समाप्त होना) देखो अपने सब्र का बाँध न टूटने दो, यही परिवार के लिए ठीक होगा।
बन-ठन के आना (सज-सँवरकर आना) शादी में मेहमान बन-उन कर आए हैं।
गरदन उचकाना (उचक कर देखना) मेहमान को देखने के लिए लड़कियाँ गरदन उचकाने लगीं।