MENU
Question -

इस पाठ के आधार पर लेखक की भाषा-शैली की चार विशेषताएँ बताइए।



Answer -

‘साँवले सपनों की याद’ पाठ के आधार लेखक जाबिर हुसैन की भाषाशैली में निम्नलिखित विशेषताएँ दिखती हैं-

बिंबात्मकता – लेखक द्वारा इस पाठ में जगह-जगह पर इस तरह शब्द चित्र प्रस्तुत किया है कि उसका दृश्य हमारी आँखों के सामने साकार हो उठता है; जैसे-
इस हुजूम में आगे-आगे चल रहे हैं, सालिम अली।
भीड़-भाड़ की जिंदगी और तनाव के माहौल से सालिम अली का यह आखिरी पलायन है।
मुझे नहीं लगता, कोई इस सोए पक्षी को जगाना चाहेगा।
शब्दावली की विविधता – लेखक ने इस पाठ में मिली-जुली शब्दावली अर्थात् तत्सम्, तद्भव, देशज और विदेशी शब्दों का भरपूर प्रयोग किया है; जैसे-
यह सफ़र पिछले तमाम सफ़रों से भिन्न है।
जंगलों और पहाड़ों, झरनों और आबशारों को वे प्रकृति की नज़र से नहीं, आदमी की नज़र से देखने को उत्सुक रहते हैं।
कब माखन के भाँड़े फोड़े थे और दूध-छाली से अपने मुँह भरे थे।
इन जैसा बर्ड-वाचर’ शायद ही कोई हुआ हो।
जब वाटिका का माली सैलानियों को हिदायत देगा।
मुहावरेदार भाषा – लेखक ने जगह-जगह मुहावरों का प्रयोग कर भाषा को सरस, रोचक एवं सजीव बना दिया है जैसे-
अब हिमालय और लद्दाख की बरफ़ीली जमीनों पर जीने वाले पक्षियों की वकालत कौन करेगा?
पर्यावरण के संभावित खतरों का जो चित्र सालिम अली ने उनके सामने रखा, उसने उनकी आँखें नम कर दी थीं।
यह दुनिया उन्होंने बड़ी मेहनत से अपने लिए गढ़ी थी।
संवाद-शैली का प्रयोग – लेखक ने अपने इस संस्मरण में संवाद शैली द्वारा ऐसा प्रभाव उत्पन्न कर दिया है मानो दो व्यक्ति बातें कर रहे हों; जैसे-
मुझे नहीं लगता, कोई इस सोए हुए पक्षी को जगाना चाहेगा।
मेरी छत पर बैठने वाली गौरैया लॉरेंस के बारे में ढेर सारी बातें जानती है।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×