MENU
Question -

नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को सामान्य वाक्य में बदलिए।

जैसे-एक तिनका आँख में मेरी पड़ा-मेरी आँख में एक तिनका पड़ा।
मूँठ देने लोग कपड़े की लगे-लोग कपड़े की मूँठ देने लगे।
(क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा- ................................................
(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी- ................................................
(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी- ................................................
(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया- ........................................



Answer -

(क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा - एक दिन जब मुंडेरे पर खड़ा था।

(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी - आँख भी लाल होकर दुखने लगी।

(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी - बेचारी ऐंठ दबे पाँवों भागी।

(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया - जब तिनका किसी ढब से निकल गया।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×