इकतारा सरपंच चारपाई सप्तर्षि अठन्नी
तिराहा दोपहर छमाही नवरात्र
' href='chapter-14-लोकगीत-solutions.aspx'>
'बारहमासा' गीत में साल के बारह महीनों का वर्णन होता है। नीचे विभिन्न अंकों से जुड़े कुछ शब्द दिए गए हैं। इन्हें पढ़ो और अनुमान लगाओ कि इनका क्या अर्थ है और वह अर्थ क्यों है। इस सूची में तुम अपने मन से सोचकर भी कुछ शब्द जोड़ सकते हो -
इकतारा सरपंच चारपाई सप्तर्षि अठन्नी
तिराहा दोपहर छमाही नवरात्र
Answer -
इकतारा - एक तार से बजने वाला यंत्र
सरपंच - पाँचों पंचो में प्रमुख
चारपाई- चार पैरों वाली
सप्तर्षि - सात ऋषियों का समूह
अठन्नी- पचास पैसे का सिक्का
तिराहा- जहाँ तीन रास्ते आपस में मिलते हैं
दोपहर- जब दिन के दो पहर मिलते हो
छमाही- छह महीने में होने वाला
नवरात्र- नौ रातों का समूह