MENU
Question -

बात से जुड़े कई मुहावरे प्रचलित हैं। कुछ मुहावरों का प्रयोग करते हुए लिखें।



Answer -

  1. बातें बनाना-बातें बनाना कोई तुमसे सीखे।
  2. बात का बतंगड़ बनाना-कालू यादव का काम बात का बतंगड़ बनाना है।
  3. बात का धनी होना-मोहन की इज्जत है क्योंकि वह अपनी बात का धनी है।
  4. बात रखना-सोहन ने मजदूर नेता की माँग मानकर उसकी बात रख ली।
  5. बात बढ़ाना-सुमन, अब सारी बातें यहीं खत्म करो क्योंकि बात बढ़ाने से तनाव बढ़ता है।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×