MENU

Chapter 1 साखी Solutions

Question - 11 : -
पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुवा, पंडित भया न कोई।

Answer - 11 : -

इसका अर्थ है कि पोथियाँ एवं वेद पढ़-पढ़कर संसार थक गया, लेकिन आज तक कोई भी पंडित नहीं बन सका; अर्थात् ईश्वर के प्रेम के बिना, उसकी कृपा के बिना कोई भी पंडित नहीं बन सकता तत्वज्ञान की प्राप्ति नहीं कर सकता।

Question - 12 : -
पाठ में आए निम्नलिखित शब्दों के प्रचलित रूप उदाहरण के अनुसार लिखिए-
उदाहरण- जिवै – जीना
औरन, माँहि, देख्या, भुवंगम, नेड़ा, आँगणि, साबण, मुवा, पीव, जालौं, तास।

Answer - 12 : -


शब्दप्रचलित रूप
औरनऔरों को, और
साबणसाबुन
माँहिमें (अंदर)
मुवामर गया, मरा
देख्यादेखा
पीवपिया, प्रिय
भुवंगमभुजंग
जालौंजलाऊँ
नेड़ानिकट
आँगणिआँगन में
तासउस

Question - 13 : -
‘साधु में निंदा सहन करने से विनयशीलता आती है तथा व्यक्ति को मीठी व कल्याणकारी वाणी बोलनी चाहिए’-इन विषयों पर कक्षा में परिचर्चा आयोजित कीजिए।

Answer - 13 : -

छात्र परिचर्चा का आयोजन स्वयं करें।

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×