Question -
Answer -
भीड़ से बचकर यात्रा करने के उद्देश्य से जब लेखक सेकंड क्लास के डिब्बे में चढ़ा तो देखा उसमें एक नवाब साहब पहले से बैठे थे। लेखक को देखकर
नवाब साहब के चिंतन में व्यवधान पड़ा, जिससे उनके चेहरे पर व्यवधान के भाव उभर आए।
नवाब साहब की आँखों में असंतोष का भाव उभर आया।
उन्होंने लेखक से बातचीत करने की पहल नहीं की।
लेखक की ओर देखने के बजाए वे खिड़की से बाहर देखते रहे।
कुछ देर बाद वे डिब्बे की स्थिति को देखने लगे।
इन हाव-भावों को देखकर लेखक ने जान लिया कि नवाब साहब उनसे बातचीत करने के इच्छुक नहीं हैं।