Question -
Answer -
कवि आत्मकथा लिखने से इसलिए बचना चाहता है, क्योंकि
उसमें मन की दुर्बलताओं, भूलों और कमियों का उल्लेख करना होगा।
उसके द्वारा धोखा देने वालों की पोल-पट्टी खुलेगी और फिर से घाव हरे होंगे।
उससे कवि के पुराने दर्द फिर से हरे हो जाएँगे। उसकी सीवन उधड़ जाएगी।
उसमें निजी प्रेम के अंतरंग क्षणों को भी सार्वजनिक करना पड़ेगा। जबकि ऐसा करना उचित नहीं है। निजी प्रेम के क्षण गोपनीय होते हैं।