MENU
Question -

ABCD एक चतुर्भुज है जिसमें P, Q, R और S क्रमशः भुजाओं AB, BC, CD और DA के मध्य-बिन्दु हैं। AC उसका एक विकर्ण है। दर्शाइए कि
(i) SR || AC और SR =  AC है।
(ii) PQ = SR है।
(iii) PQRS एक समान्तर चतुर्भुज है।



Answer -

दिया है : चतुर्भुज ABCD में P, Q, R S क्रमश: भुजाओं AB, BC, CD DA के मध्ये-बिन्दु हैं।
P, Q, R
S को ऋजु रेखाखण्ड PQ, QR, RS SP द्वारा जोड़कर चतुर्भुज PQRS प्राप्त किया गया है।
सिद्ध करना है :
(i) SR || AC
और SR = AC
(ii) PQ = SR
(iii) PQRS
एक समान्तर चतुर्भुज है।
उपपत्ति : (i) ∆ACD में,
CD
का मध्य-बिन्दु R तथा AD का मध्य-बिन्दु S है।
किसी त्रिभुज की दो भुजाओं के मध्य-बिन्दुओं को मिलाने वाला रेखाखण्ड तीसरी भुजा के समान्तर और तीसरी भुजा का आधा होता है।
अतः रेखाखण्ड SR || AC और SR = AC होगा। …(1)
Proved.
(ii) ∆ABC
में, AB का मध्य-बिन्दु P है और BC का मध्यबिन्दु Q है।
रेखाखण्ड PQ || AC और PQ = AC
अब (1) और (2) से
PQ || SR
और PQ = SR
अतः PQ = SR
Proved.
(iii)
ऊपर सिद्ध हुआ है कि PQ || SR और PQ = SR
चतुर्भुजं PQRS में P और RS सम्मुख भुजाओं का युग्म है जो परस्पर बराबर भी है और समान्तर भी।
अत: चतुर्भुज PQRS एक समान्तर चतुर्भुज होगी।
Proved.

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×