The Total solution for NCERT class 6-12
लैम्प शेड वृत्ताकार है।लैम्प शेड के आधार का व्यास = 20 सेमीलैम्प शेड के आधार की त्रिज्या (r) = = 10 सेमी
और लैम्प शेड की ऊँचाई (h) = 30 सेमीलैम्प शेड को सजाने में दोनों ओर 2.5 सेमी कपड़ा अतिरिक्त छोड़ा जाता है।कपड़े की लम्बाई (h1) = (30 + 2.5 + 2.5) सेमी = 35 सेमी।कपड़े का क्षेत्रफल = 2πrh1= 2 x x 10 x 35 वर्ग सेमी = 2200 वर्ग सेमी
अत: लैम्प शेड को ढकने के लिए आवश्यक कपड़े का क्षेत्रफल 2200 वर्ग सेमी होगा।