Question -
Answer -
(i) एक खेत की लम्बाई उसकी चौड़ाई की चार गुनी है।
माना खेत की चौड़ाई = x
प्रश्नानुसार, खेत की लम्बाई = 4x
अतः लम्बाई : चौड़ाई = 4x : x = 4 : 1
(ii) मोहन की आयु अपने पुत्र राजेश की आयु की तीन गुनी है।
माना राजेश की आयु = x
प्रश्नानुसार,
मोहन की आयु = 3x
अतः मोहन की आयु : राजेश की आयु = 3x : x = 3 : 1
(iii) गणित विषय में उत्तीर्ण कक्षा 6 के छात्रों की संख्या, सम्मिलित छात्रों की संख्या की तीन चौथाई है।
माना सम्मिलित छात्रों की संख्या = x
प्रश्नानुसार,
उत्तीर्ण छात्रों की संख्या = x अतः उत्तीर्ण छात्रों की संख्या : सम्मिलित छात्रों की संख्या = x : x = : 1 = 3 : 4