MENU
Question -

एक आयत की रचना कीजिए, जिसकी भुजाएँ 4.2 सेमी० और 2.5 सेमी० हो। इसके विकर्ण की लम्बाई नापिए।



Answer -

  1. सर्वप्रथम रेखाखंड AB = 4.2 सेमी खींचा।
  2. बिन्दु A तथा B प्रत्येक पर 90° का कोण बनाए।
  3. बिन्दु A तथा B को केन्द्र मानकर 2.5 सेमी त्रिज्या से चाप लगाए जो क्रमशः बिन्दु D तथा C हैं।
  4. CD को मिलाया।
अतः ABCD अभीष्ट आयत है। विकर्ण AC = 4.8 सेमी०

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×