MENU
Question -

मान लीजिए कि N में एक द्विआधारी संक्रिया *, a* b = a तथा b का L.C.M. द्वारा परिभाषित है। निम्नलिखित ज्ञात कीजिए।
(i) 5 * 7, 20 * 16
(ii) क्या संक्रिया * क्रमविनिमेय है?
(iii) क्या * साहचर्य है?
(iv) N में * का तत्समक अवयव ज्ञात कीजिए।
(v) N के कौन-से अवयव * संक्रिया के लिए व्युत्क्रमणीय हैं?



Answer -

प्रश्न में समुच्चय N = प्राकृत संख्याओं का समुच्चय में * संक्रिया, a * b = a, b का L.C.M. द्वारा परिभाषित है।
(i)
5 * 7 = 5
7 का L.C.M. = 35
20 * 16 = 20
वे 16 का L.C.M. = 80
5 * 7 = 35 , 20 *16 =80

(ii)
a*b = a, b
का  L.C.M.
b* a = b, a
का  L.C.M.
a * b तथा b* a का L.C.M. बराबर है।
इसलिए
  a * b = b * a
स्पष्ट है कि संक्रिया * क्रमविनिमेय द्विआधारी संक्रिया है।

(iii)
a * (b * c) = a * (b, c
का L.C.M.)
= a, b, c
का  L.C.M.
(a*b)* c = (a, b
का L.C.M.) *C
= a, b, c
का L.C.M.
a* (b * c) तथा (a * b)* c के L.C.M. बराबर हैं।
(a * b)* c = a * (b* c)
स्पष्ट है कि संक्रिया * साहचर्य द्विआधारी संक्रिया है।

(iv)
*
संक्रिया का तत्समक अवयव 1 है।
1 * a = a * 1 = a

(v)
N * N → N, *
संक्रिया का a * b = a, b का L.C.M. द्वारा परिभाषित किया गया है। यदि a = 1, b = 1, a * b = 1 अन्यथा नहीं
1 * 1 =1
1 के लिए व्युत्क्रमणीय है।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×