Question -
Answer -
(i) मान लीजिए E = {1, 2, 3, 4} F = {x : x एक प्राकृत संख्या और 4 ≤ x ≤ 6} = {4, 5, 6} अवयव 4, E और F दोनों समुच्चयों में है। अत: दोनों युग्म असंयुक्त नहीं हैं।
(ii) दिये हुए समुच्चयों में अवयव उभयनिष्ठ है। अत: यह असंयुक्त समुच्चय नहीं है।
(iii) मान लीजिए A = {x : x एक सम पूर्णांक हैं। = {….-4, -2, 0, 2, 4…} B = {x : x एक विषम पूर्णांक है} = {….-5, -3, -1, 1, 3, 5…..} A और B समुच्चयों में कोई भी अवयव उभयनिष्ठ नहीं है। अत: यह समुच्चय असंयुक्त है।