MENU

Chapter 16 भोर और बरखा Solutions

Question - 11 : -
नीचे दो पंक्तियाँ दी गई हैं। इनमें से पहली पंक्ति में रेखांकित शब्द दो बार आए हैं, और दूसरी पंक्ति में भी दो बार। इन्हें पुनरुक्ति ( पुनः उक्ति ) कहते हैं। पहली पंक्ति में रेखांकित शब्द विशेषण हैं और दूसरी पंक्ति में संज्ञा।

Answer - 11 : -

‘नन्हीं-नन्हीं’ बूदन मेहा बरसे घर-घर खुले किंवारे।।
• इस प्रकार के दो-दो उदाहरण खोजकर वाक्य में प्रयोग कीजिए और देखिए कि विशेषण तथा संज्ञा पुनरुक्ति के अर्थ में क्या अंतर है? जैसे मीठी-मीठी बातें, फूल-फूल महके।।

विशेषण-पुनरुक्ति
छोटे-छोटे – बच्चे नाच दिखा रहे हैं।
गरम-गरम – माँ ने गरम-गरम समोसे बनाए ।
सुंदर-सुंदर – बाग में सुंदर-सुंदर फूल खिले हैं।
ठंडी-ठंडी – समुद्र के किनारे ठंडी-ठंडी हवा चलती है।
गाँव-गाँव – आजकल गाँव-गाँव में शिक्षा का प्रसार हो रहा है।
वन-वन – राम, लक्ष्मण और सीता वनवास के समय वन-वन भटकते रहे।

Question - 12 : -
कृष्ण को ‘गिरधर’ क्यों कहा जाता है? इसके पीछे कौन-सी कथा है? पता कीजिए और कक्षा में बताइए।

Answer - 12 : -

कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उँगली पर धारण किया था, इसलिए उन्हें गिरधर गोपाल कहा जाता है। ऐसा करके उन्होंने गोवर्धनवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाया।

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×