Question -
Answer -
‘नन्हीं-नन्हीं’ बूदन मेहा बरसे घर-घर खुले किंवारे।।
• इस प्रकार के दो-दो उदाहरण खोजकर वाक्य में प्रयोग कीजिए और देखिए कि विशेषण तथा संज्ञा पुनरुक्ति के अर्थ में क्या अंतर है? जैसे मीठी-मीठी बातें, फूल-फूल महके।।
विशेषण-पुनरुक्ति
छोटे-छोटे – बच्चे नाच दिखा रहे हैं।
गरम-गरम – माँ ने गरम-गरम समोसे बनाए ।
सुंदर-सुंदर – बाग में सुंदर-सुंदर फूल खिले हैं।
ठंडी-ठंडी – समुद्र के किनारे ठंडी-ठंडी हवा चलती है।
गाँव-गाँव – आजकल गाँव-गाँव में शिक्षा का प्रसार हो रहा है।
वन-वन – राम, लक्ष्मण और सीता वनवास के समय वन-वन भटकते रहे।