Question - 
            
            
            
            
            Answer - 
            बंगाल के नवाबों और कंपनी के बीच विवाद के कारण
1.	नवाबों ने कंपनी को छूट देने से मना कर दिया था। 
2.	नवाबों ने कंपनी को व्यापारिक अधिकार देने के लिए बहुत अधिक धनराशि की माँग की। 
3.	नवाबों ने कंपनी को सिक्का ढालने का अधिकार देने से भी मना कर दिया। 
4.	नवाबों ने कंपनी पर टैक्स (कर) अदा नहीं करने के साथ-साथ अपमानजनक पत्र लिखने का आरोप लगाया। 
5.	कंपनी ने भी नवाबों पर निम्नलिखित आरोप लगाए कि नवाबों के स्थानीय अधिकारी कंपनी के व्यापार को नष्ट कर रहे हैं, कंपनी को अधिक टैक्स देना पड़ रहा है, कंपनी को किलाबंदी के विस्तार व पुनर्निर्माण की अनुमति नहीं दी जा रही है।